दो कैंसर पीड़िताें का बीमा कराया, दोनों की मौत के बाद फर्जी रिपोर्ट दिखाकर लिया 98 लाख का क्लेम

लाशों के सौदे के इंश्योरेंस कनेक्शन का नया मामला सामने आया है। जींद के 2 कैंसर पीड़ितों का पहले प्राइवेट बीमा कंपनी से मोटी रकम का बीमा करवाया गया। जब दोनों की मौत हुई तो पीजीआई रोहतक में कर्मचारियों से मिलीभगत करके दलालों ने मौत अन्य वजह से होने की रिपोर्ट तैयार करवाकर बीमा कंपनी से 98 लाख रुपए क्लेम ले लिया। यह खुलासा एक अज्ञात की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच से हुआ है।


पुलिस ने बीमा कंपनी के दो एजेंट कैथल जिले के किठाना गांव निवासी मनोज और नरवाना के हरिनगर निवासी सलीम को नामजद कर कई अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।  इस बीमा क्लेम लेने के घोटाले में पीजीआई रोहतक के कौन-कौन से कर्मचारी शामिल हैं। इसका पता पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा। इससे पहले भी जींद व प्रदेश के अन्य जिलों में कैंसर पीड़िताें के बीमा करवाकर पोस्टमार्टम में मौत के अन्य कारण दिखाकर बीमा एजेंट, डॉक्टरों व अन्य कर्मचारियों से लाखों रुपए का बीमा क्लेम ले चुके हैं।  


डीएसपी को अज्ञात ने भेजी शिकायत तो हुआ खुलासा


जींद में डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने शिकायत भेजी कि कैथल जिले के किठाना गांव निवासी मनोज और नरवाना के हरि नगर निवासी सलीम ने वर्ष 2015 में पीजीआई रोहतक के कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करने बीमा कंपनी से 98 लाख रुपए का क्लेम हड़प लिया। शिकायत में बताया गया कि दोनों लोगों ने मांडी गांव के कृष्ण तथा थुआ गांव के बलबीर जो कि कैंसर पीड़ित थे, के परिजनों को सहायता दिलाने के नाम पर बीमा कर दिया। इसके बाद फरवरी 2015 में बलबीर सिंह की मौत हो गई, जबकि 8 सितम्बर 2015 को कृष्ण की मौत हो गई। दोनों का पोस्टमार्टम पीजीआई रोहतक में करवाया गया। यहां कर्मचारियों से मिलीभगत करके मौत की वजह कैंसर न होना बताकर हार्ट अटैक आदि कारण बताए गए। इसी रिपोर्ट के आधार पर बीमा कंपनी से 98 लाख रु. का क्लेम ले लिया गया। 


Popular posts