पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी सर्वदलीय बैठक

 हरियाणा में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए सभी दल एक साथ आएंगे। सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया जाएगा। सीएम मनोहर लाल ने बैठक को लेकर कांग्रेस व इनेलो नेताओं को फोन कर सूचना दी है।


 
शाम पांच बजे वीसी के जरिए सर्वदलीय बैठक में प्रदेश की आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला चंडीगढ़ से ही बैठक में जुड़ेंगे। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा नई दिल्ली से वीसी में जुड़ेंगे, जबकि इनेलो नेता चौ. अभय चौटाला सिरसा से जुड़ेंगे। किस तरह से आमजन को बचाया जा सकता है। जो भी मंत्री जिस भी इलाके में है, वह अपने इलाके से ही वीसी के जरिए इस सर्वदलीय बैठक में जुड़ सकेंगे। सभी को इसके लिए निमंत्रण दे दिया गया है। सर्वदलीय बैठक हरियाणा में संभवत: पहली बार होगी। इधर सभी विधायकों का आहवान किया गया है कि वे जन प्रतिनिधि होने के नाते लोगों को कोरोना वायरस के प्रति सचेत करें।


नई दिल्ली से जुड़ेंगे हुड्‌डा
पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने बताया कि सीएम मनोहर लाल का फोन आया है और वे वीसी के जरिए बातचीत करेंगे। पूर्व सीएम सोमवार को नई दिल्ली में होंगे और सीएम के साथ यहीं से वीसी के जरिए वार्तालाप करेंगे। हुड्‌डा ने कहा कि वे प्रदेश की जनता का आहवान करते हैं कि वे खुद को बचाएं। लोगों को अब जागरूक रहने की जरूरत है।


सिरसा से जुड़ेंगे अभय चौटाला
इनेलो नेता चौ. अभय सिंह चौटाला फिलहाल अपने गांव चौटाला में हैं। वे सोमवार शाम तक सिरसा पहुंच जाएंगे। यहां से वे सीएम के साथ होने वाली सर्वदलीय बैठक की वीसी में जुड़ेंगे। इनेलो नेता अभय चौटाला ने सीएम मनोहर लाल को कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर सबसे बड़ी जिम्मेदारी सरकार की है। वे भी आमजन का आहवान कर रहे हैं कि एहतियात बरतें और सावधानी रखें।


जो मंत्री जहां होंगे, वहीं से वीसी से जुड़ेंगे


प्रदेश के जो भी मंत्री जहां पर होंगे वे भी सीएम के साथ वीसी से जुड़ेंगे। यही नहीं जो मंत्री चंडीगढ़ में होंगे वे सीएम के साथ बैठक में होंगे। किसी को विशेष रुप से वीसी के लिए नहीं बुलाया गया है। सीएम इस दौरान कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी दलों से वार्ता करेंगे, ताकि संयुक्त रणनीति तैयार की जा सके।


सर्वदलीय बैठक के बाद हो सकती है बड़ी घोषणा
सूत्रों का कहना है कि सोमवार शाम पांच बजे होने वाली सर्वदलीय बैठक के बाद सरकार कोई बड़ी घोषणा भी प्रदेश के लिए कर सकती है। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला सहित अन्य नेता प्रदेश के मजदूर वर्ग के लिए सरकार को कोई पैकेज देने की बात कह सकते हैं। यही नहीं अन्य आवश्यक कदम उठाने के लिए भी सरकार को कहेंगे।
 


Popular posts