अब तक 4 हजार 462 मामले: महाराष्ट्र में आज 33, गुजरात में 16 मरीज मिले; आईसीएमआर को 2 दिन में 7 लाख एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिलेंगी

देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हजार 462 हो गई है। सोमवार को 73 मरीज बढ़े हैं। महाराष्ट्र में 33, गुजरात में 16, आंध्रप्रदेश में 14, राजस्थान में 8, जबकि उत्तराखंड और झारखंड में संक्रमण का 1-1 नया मामला सामने आया है। रविवार को देश में सबसे ज्यादा 605 मामले सामने आए थे। महाराष्ट्र में 150 से ज्यादा, आंध्रप्रदेश में 34, गुजरात में 14, मध्यप्रदेश में 14, हिमाचल में 7, राजस्थान में 6, पंजाब में 3, कर्नाटक-ओडिशा में 2-2 और झारखंड में 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार सुबह 9 बजे तक संक्रमितों की संख्या 4 हजार 67 है। इनमें से 291 ठीक हो चुके हैं, जबकि 109 मरीजों की मौत हुई है। 


इस बीच खबर है कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) को 8 अप्रैल तक विदेश से 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिल जाएंगी। इनसे उन क्षेत्रों में कोरोना जांच में मदद मिलेगी, जहां संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। आईसीएमआर को ये टेस्टिंग किट अलग-अलग खेप में मिलेंगी। उम्मीद है कि पहले फेस में 5 लाख किट आएंगी। न्यूज एजेंसी ने सरकारी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। इस किट के जरिए खून की एक बूंद से 5 से 10 मिनट के अंदर कोराना टेस्ट किया जा सकता है।


26 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंचा कोरोना































































































































































































राज्यकितने संक्रमितकितनों की मौतकितने ठीक हुए
महाराष्ट्र7814656
तमिलनाडु57158
दिल्ली503716
केरल314256
आंध्रप्रदेश26615
तेलंगाना3341233
राजस्थान274525
उत्तरप्रदेश278221
कर्नाटक251411
मध्यप्रदेश193143
गुजरात1441121
जम्मू-कश्मीर10624
प.बंगाल80610
हरियाणा90229
पंजाब6874
बिहार3213
चंडीगढ़1815
असम2600
लद्दाख1403
अंडमान-निकोबार1000
उत्तराखंड2704
छत्तीसगढ़1008
हिमाचल प्रदेश1321
गोवा700
ओडिशा3902
पुडुचेरी500
मणिपुर200
झारखंड400
मिजोरम100
अरुणाचल प्रदेश100

*ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट और राज्य सरकारों से मिले आंकड़ों के मुताबिक हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार सुबह 9 बजे तक संक्रमितों की संख्या 4 हजार 67 है। इनमें से 291 ठीक हो चुके हैं, जबकि 109 मरीजों की मौत हुई है।


देश के 9 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश के हाल



  • मध्यप्रदेश; कुल संक्रमित- 193: भोपाल में रविवार रात 12:30 बजे कोरोना से पहली मौत हो गई है। उनकी उम्र 62 साल थी। मरीज को 4 दिन पहले सांस लेने तकलीफ के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। रविवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वे इब्राहिमगंज इलाके में रहते थे और बिट्‌टन मार्केट में गार्ड थे। भोपाल में रविवार को 23 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, इनमें 12 जमाती और 11 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 41 हो गई है। यहां एम्स में 39 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। 2 मरीजों की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्‌टी हो चुकी है। भोपाल के अलावा इंदौर में 128, मुरैना में 12, जबलपुर में 9, उज्जैन में 7, खरगोन में 3, जबकि ग्वालियर, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2 संक्रमण के मामले आ चुके हैं। 



इंदौर के टाट पट्‌टी बाखल इलाके में कलेक्टर आकाश त्रिपाठी (बाएं से पहले) ने रविवार को दौरा किया। यहां हाल ही में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला किया गया था।



  • महाराष्ट्र; कुल संक्रमित- 781:  राज्य में सोमवार को संक्रमण के 33 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से पिंपरी चिंचवड़ में 19, मुंबई में 11 और अहमदनगर, सातारा, वसई में 1-1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मुंबई के वोकहार्ट हॉस्पिटल में स्टाफ के कुछ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इस अस्पताल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। उधर, मंत्रालय में सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और बाहर से आने वालों के लिए कुछ महीनों तक मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। ि



मुंबई का घाटकोपर इलाका: काली ड्रेस पहने ये जनाब रंगमंच कलाकार हैं। ये इन दिनों कोरोना राक्षस का रूप रखकर सड़कों पर लोगों को जागरूक करने के लिए निकलते हैं।



  • उत्तरप्रदेश; कुल संक्रमित- 278: गायिका कनिका कपूर की छठी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें सोमवार सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।  टूरिस्ट वीजा नियमों का उल्लंघन करने पर यहां गाजियाबाद के साहिबाबाद में रविवार को 5 महिलाओं समेत 10 इंडोनियाई नागरिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन सभी को क्वारैंटाइन में भेजा गया है। ये सभी पिछले महीने तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। एक स्थानीय गाइड और उन्हें ठहराने के वाले 4 अन्य लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य के कुल संक्रमितों में 94 तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। अभी तक जमात से जुड़े 1 हजार 302 लोगों की पहचान हुई है। इनमें से 1 हजार को क्वारैंटाइन किया गया है।



प्रयागराज की एक कॉलोनी जहां लॉकडाउन के दौरान बाहरी लोगों का आना प्रतिबंधित किया गया है।



  • राजस्थान; कुल संक्रमित- 274: राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यहां सोमवार को 8 नए संक्रमित मिले। इनमें से झुुंझुनूं में 5, डूंगरपुर में 2, कोटा में 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। झुुंझुनूं और कोटा में मिले 6 मरीज दिल्ली की तब्लीगी जमात से लौटे थे। रविवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए थे।

  • आंध्रप्रदेश; कुल संक्रमित- 266: सोमवार को 14 नए संक्रमित मिले। इनमें से विशाखापट्‌टनम में 5, अनंतपुरम और कुरनूल में 3-3, गुंटूर में 2 और पश्चिम गोदावरी में 1-1 मामला सामने आया है। 

  • दिल्ली; कुल संक्रमित- 503: सरकार ने यहां होम क्वारैंटाइन का उल्लंघन करने पर 198 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। ये एफआईआर पड़ोसियों या परिवार के सदस्यों की ओर से की गई शिकायतों या फोन ट्रैकिंगे के आधार पर दर्ज की गई हैं। प्रशासन की ओर से यह जानकारी सोमवार को दी गई। इस बीच, भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपनी सांसद निधि से दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपए की राशि दी है। वे इस आपदा से निपटने के लिए पहले भी दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपए दे चुके हैं। 

  • गुजरात; कुल संक्रमित- 144: राज्य में सोमवार को संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए। इनमें से अहमदाबा में 11, वडोदरा में 2 और पाटण, मेहसाणा और सूरत में 1-1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य के कुल संक्रमितों इनमें से 21 लोगों की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्‌टी हो गई है, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को यहां कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए थे। 



गुजरात में सबसे ज्यादा 53 संक्रमित अहमदाबाद में हैं। ऐसे में शहर की सड़कों को बूम स्प्रेयर से डिसइन्फेक्ट किया जा रहा है।



सूरत के महुआ तालुका में पुलिसकर्मी कोरोना हेलमेट और कोरोना शील्ड लेकर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने और इस संक्रमण से बचने का संदेश दे रहे हैं।



  • पंजाब; कुल संक्रमित- 68: राज्य के विशेष सचिव केबीएस सिद्धू ने रविवार को बताया कि डेरा बस्सी तहसील में 42 साल का व्यक्ति संक्रमित पाया गया। उसे शनिवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। वह एक बेकरी चलाता है। उसके यहां काम करने वाले 2 लोग मार्च में निजामुद्दीन से लौटे जमातियों के संपर्क में आए थे। 

  • केरल; कुल संक्रमित- 314: स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने रविवार को कहा है कि कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए राज्य में किए जा रहे प्रयासों से हम संतुष्ट हैं। मरीज का पता लगाने, उसकी जांच करने, उसे आइसोलेट करने या इलाज करने के लिए जो हमने रणनीति बनाई है उसके अच्छे नतीजे मिल रहे हैं। यहां शनिवार को संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 306 हो गई। इसमें से 254 अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 50 ठीक होकर घर जा चुके हैं। 

  • तमिलनाडु; कुल संक्रमित- 571: तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने बताया कि रविवार को प्रदेश में 86 संक्रमित मिले, जिनमें से 85 ने तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। वहीं, राज्य में अब तक 571 पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें से 522 मामले उन लोगों के हैं, जो दिल्ली में मरकज के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।


तब्लीगी जमात प्रकरण से संक्रमण की रफ्तार दोगुनी हुई


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में तब्लीगी जमात का प्रकरण सामने आने के बाद संक्रमण के मामलों की रफ्तार करीब दोगुनी हो गई है। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि तब्लीगी जमात का प्रकरण नहीं होता, तो देश में 7.4 दिनों में केस डबल होते, लेकिन अब ये संख्या 4.2 दिनों में दोगुनी हो रही है। उन्होंने बताया कि रविवार तक देश के 274 जिलों से कोरोना के मामले सामने आ चुके थे। बुधवार से उन जगहों पर रैपिड टेस्ट होगा, जहां संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आए हैं।


Popular posts